Mobile Saaf Karne Wala Apps:- आज इस आर्टिकल में मैने आपको Mobile Saaf Karne Wala Apps के बारे में विस्तार से बताया है। यदि आप अपने फोन परफॉर्मेंस को बढ़ाना चाहते है तो नीचे आर्टिकल में मैने 10 सबसे अच्छा Mobile Saaf Karne Wala ऐप्स की लिस्ट तैयार किया है।
आप इसमें से किसी भी एप के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन को क्लीन कर सकते है। Mobile Saaf Karne Wala Apps की जानकारी सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया में आप शेयर जरूर करें। अगर किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने में आपको कोई परेशानी आये या एंड्राइड फोन से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Mobile Saaf Karne Wala Apps
1. Clean Master – Mobile Saaf Karne Wala Apps
मोबाइल क्लीन करने के लिए Clean Master सबसे अच्छे एंड्रॉइड क्लीनर ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपना फोन क्लीन कर सकते है। Clean Master आपके स्मार्टफोन के performance को बढ़ाता है, और Android फोन की सुरक्षा और गोपनीयता में भी सुधार करता है। यह ऐप आपके फोन के App और सिस्टम में junk फ़ाइलों को भी साफ करता है। यह आपके फोन में मौजूद Virus को बाहर निकलने में मदद करता है।
2. CCleaner – Mobile Saaf Karne Wala Apps
CCleaner ऐप मोबाइल साफ करने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है। एंड्रॉयड के लिए यह बहुत ही पॉपुलर मोबाइल क्लीनर है। यह ऐप मोबाइल क्लीन करने के लिए दूसरे नंबर पर आता है। एक एंड्रॉइड क्लीनर ऐप आपके सिस्टम से जंक फाइल को साफ करके आपके फोन स्पीड को बढ़ा देता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप डाउनलोड फ़ोल्डर, ब्राउज़र, History और अन्य Hidden फ़ाइलों को साफ़ कर सकते है। इसके अलावा आप अपने फोन में कॉल और SMS लॉग को भी 1 क्लिक में Clean कर सकते हैं।
3. Nox Cleaner – Mobile Saaf Karne Wala Apps
Nox Cleaner बहुत ही अच्छा मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप्स है। यह App आपके स्मार्टफोन को Clean करने के लिए Best cleaner app साबित हो सकता है। यह आपके फोन को अच्छे से आप्टिमाइज करता है। और फोन परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। प्ले स्टोर से दस मिलियन से अधिक Users ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। इस app की वन-टच ऑप्टिमाइज़ेशन इसकी सबसे खास फीचर है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन को वायरस से भी सुरक्षित रखता है।
4. One Booster – Mobile Saaf Karne Wala Apps
मोबाइल क्लीन करने के लिए One Booster बहुत ही अच्छा ऐप है। यह ऐप एंड्रॉइड phone की Speed बढ़ाने के लिए काफी पॉपुलर ऐप है। One बूस्टर ऐप के दुनिया भर में 10 मिलियन से भी अधिक Users हैं। यह ऐप आपके फोन को अच्छे से आप्टिमाइज करके फोन परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।
One बूस्टर सबसे अच्छा एंड्रॉइड ऑप्टिमाइज़ेशन ऐप में से एक है। यह फोन की Internal मेमोरी को Clean करता है और आपके फ़ोन की speed को बढ़ाता है और आपको Junk फ़ाइलों से छुटकारा दिलाता है।
5. SD Maid – Mobile Saaf Karne Wala Apps
फोन क्लीन करने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। यह फोन में मौजूद जंक और अनवांटेड फाइल को डिलीट करके फोन स्पीड को बढ़ाता है। तथा फोन में लो स्टोरेज की समस्या को दूर करता है। इस app को google play store पर काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है और इसकी downloading भी काफी ज्यादा है। यदि आप अपने लिए एक अच्छा फोन क्लीन करने वाला app खोज रहे है तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
6. Ace Cleaner – Mobile Saaf Karne Wala Apps
एंड्रॉयड मोबाइल के लिए Ace Cleaner सबसे अच्छा क्लीनर ऐप में से एक है। यह app मोबाइल क्लीन, स्पीड बूस्ट, साइलेंट नोटिफिकेशन, बैटरी सेवर और सीपीयू कूलिंग जैसी एडवांस फीचर शामिल है। यह ऐप आपके एंड्रॉइड फोन के performance को बढ़ाने और maximize करने में मदद करता है। यदि आप अन्य फोन क्लीनर app इस्तेमाल करके ऊब गए है तो आप इस app का इस्तेमाल एक बार जरूर करे। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध है आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है।
7. Phone Cleaner – Mobile Saaf Karne Wala Apps
नाम से ही पता चल रहा है यह एक फोन क्लीनर ऐप है। यह एंड्रॉयड के लिए बिल्कुल free क्लीनर ऐप है। यह ऐप आपके एंड्रॉइड phone को अच्छे से क्लीन करके फोन performance को बढ़ाने में मदद करता है। यह आपके स्मार्टफोन में जंक फाइल्स, catche फाइल्स आदि को डिलीट करके स्टोरेज की समस्या को दूर कर देता है। इस ऐप की खास बात यह है की यह ऐप Background Task को kill करके आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। एंड्रॉयड फोन के लिए यह काफी बेहतर ऐप है। इसे आप इस्तेमाल करके देख सकते है।
8. All – in – one Toolbox
एंड्रॉयड फोन के लिए यह सबसे अच्छा फोन क्लीन करने वाला ऐप है। यह एंड्रॉयड मोबाइल के लिए काफी पॉपुलर फोन क्लीनर ऐप में से एक है। इस ऐप में फोन को क्लीन करने के लिए आपको सभी ऑप्शन और फीचर मिल जाते हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को अच्छे से ऑप्टिमाइज करके फोन परफॉर्मेंस को बढ़ा सकें। इसलिए इस ऐप का नाम ऑल इन वन टूलबॉक्स दिया गया है। इस ऐप का उपयोग 10 मिलियन से अधिक users द्वारा किया जाता है। यह आपको स्टोरेज फ्री करने, मेमोरी यूसेज को ऑप्टिमाइज़ करने, स्लो परफॉर्मेंस को तेज करने, ऐप्स को लॉक अनलॉक करने, बैटरी लाइफ बढ़ाने, जैसे कई सारे Powerful tools प्रदान करता है।
9. Norton Clean, Junk Removal – Mobile Saaf Karne Wala Apps
Norton Clean ऐप एंड्रॉइड के लिए सबसे अच्छा और पॉपुलर मोबाइल क्लीनर ऐप है। यह आपके फोन में जंक फाइल को साफ करता है। तथा फोन में स्टोरेज को फ्री करता है। यह ऐप आपके फोन को अच्छे से क्लीन करके परफॉरमेंस को बढ़ाता है। यह फोन क्लीन करने के साथ साथ आपके फोन को वायरस अटैक से भी बचाता है।
10. 360 Security – Mobile Saaf Karne Wala Apps
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए 360 Security एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा फोन क्लीनर ऐप है। इसके इस्तेमाल से आप अपने स्मार्टफोन को ऑप्टिमाइज कर सकते है। यह ऐप आपके फोन से वायरस को डिलीट करने में भी मदद करता है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडिंग प्राप्त है।
यह ऐप आपके फोन स्पीड को बढ़ाता है,बैकग्राउंड रनिंग ऐप्स को kill करता है, स्टोरेज समस्या को दूर करता है, जंक फाइल्स और बैटरी पावर को ऑप्टिमाइज़ करता है। इस ऐप में स्पीड बूस्टर, जंक क्लीनर, एंटी स्पाइवेयर और वायरस क्लीनर जैसे फीचर उपलब्ध है।
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में मैने आपको मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप के बारे में बताया है। यह ऐप मोबाइल के परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ को बढ़ाता है, और जंक फ़ाइल से आपको छुटकारा दिलाता है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:
Leave a Reply