Signal App Kya Hai:- क्या आप भी जानना चाहते हैं Signal App Kya Hai तो आज मैं आपको इसी के बारे में जानकर देने वाला हु। बहुत से लोगो को सिग्नल ऐप के बारे में पता नही है। यदि आपको भी पता नही है Signal App Kya Hai तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
Signal App Kya Hai
Signal App एक तरह का मैसेजिंग ऐप है जिसपर आप व्हाट्सएप की तरह चैट कर सकते है, वीडियो कॉल कर सकते है और ग्रुप भी बना सकते है। सिग्नल ऐप बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह काम करता है। यह एक बहुत ही secure encrypted messaging app है।
सिग्नल ऐप को व्हाट्सएप का ऑल्टरनेटिव ऐप माना जा रहा है। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनो के लिए उपलब्ध है। यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर है। वही अगर आप एप्पल यूजर है तो आप सिग्नल ऐप को App Store से डाउनलोड कर सकते है।
Signal App Download कैसे करे
यदि आप सिग्नल ऐप को इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले play store ऐप को ओपन करे।
- इसके बाद ऊपर सर्च बार में Signal App लिखकर सर्च करे।
- इसके बाद इस ऐप के बगल में आपको install का बटन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद यह ऐप आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद यह ऑटोमैटिक आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा।
Signal App कैसे यूज़ करें?
जैसा की मैने आपको पहले ही बताया सिग्नल ऐप बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह है। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान काम है। अगर आपने सिग्नल ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लिए है तो चलिए अब आपको इसे इस्तेमाल करना सिखाता हु।
- सबसे पहले आप इस ऐप को डाउनलोड करके ओपन करे।
- ऐप ओपन करने के बाद आपको Continue का बटन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद यह आपके फोन में सभी परमिशन को Allow करने को कहेगा। इसलिए आप सभी परमिशन को Allow करते जाए।
- इसके बाद आपके सामने Enter your phone number to get started का पेज आएगा इस पेज में आप india सेलेक्ट कर के अपना मोबाइल नंबर एंटर करे और Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड जायेगा आप इस ओटीपी कोड को वेरीफाई करे।
- फिर आपको अपना 4 अंकों का PIN क्रिएट करना होगा।
- इसके बाद अपना नाम और Profile Photo अपलोड करे और Next पर क्लिक करें।
- अब सिग्नल ऐप पर किसी को मैसेज भेजने के लिए पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करे।
- इसके बाद जिसको मैसेज भेजना चाहते है उसे कॉन्टैक्ट लिस्ट से सेलेक्ट करे।
- फिर मैसेज टाइप करने के बाद send पर क्लिक करे।
Signal ऐप के Features
- सिग्नल ऐप में आप व्हाट्सएप की तरह ग्रुप क्रिएट कर सकते है और ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।
- सिग्नल ऐप आपको चैट, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है।
- सिग्नल ऐप सभी चैट पर लॉक लगाने की सुविधा प्रदान करता है इसके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ती है।
- सिग्नल ऐप में आप व्हाट्सएप की तरह ब्लू टिक को हाइड कर सकते है।
- सिग्नल ऐप में आपको Disappearing Messages का ऑप्शन मिलता है जिसे एनेबल करने के बाद मैसेज एक निर्धारित समय के बाद ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है।
- Signal App में Screen Security नाम का एक Feature है जिसे आपकी Chat History का Screenshot कोई नहीं ले सकता है।
- सिग्नल ऐप पर आप अपने चैट का बैकअप अपने फोन में ले सकते है।
FAQ: Signal App Kya Hai
सिग्नल ऐप का मालिक कौन है?
सिग्नल ऐप को सिग्नल फाउंडेशन ने बनाया है यह एक अमेरिकी कंपनी है। जिसके संस्थापक मार्लिंसपाइक और Whatsapp के पूर्व को-फाउंडर ब्रायन एक्टन हैं।
सिग्नल ऐप किस देश का है?
Signal App को अमेरिकी कंपनी ने बनाया है। इसलिए हम आसानी से कह सकते है सिग्नल ऐप अमेरिका देश का है।
क्या सिग्नल ऐप पर भरोसा किया जा सकता है?
जी हाँ, Signal App का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है। Signal के conversations पूरी तरह से end-to-end encrypted होते हैं। इसका मतलब यह है की इसे सिर्फ recipients ही पढ़ और सुन सकते है।
क्या सिग्नल मेसेज को किसी सर्वर पर स्टोर किया जाता है?
जी नहीं, signal messages को किसी भी सर्वर पर store नहीं किया जाता है। Signal messages को आप सिर्फ अपने डिवाइस में ही store करके रख सकते है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया Signal App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करे, उम्मीद करता हु अब आपको सिग्नल ऐप के बार में अच्छे से जानकारी हो गई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply