क्या आप भी व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। आज इस लेख में मैने व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया है।
जैसा की सभी लोगो को पता है व्हाट्सएप पर हम डाक्यूमेंट्स, फोटो, कांटेक्ट बहुत कुछ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा हम व्हाट्सएप से वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते है। लेकिन क्या आपको पता है अब आप व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।
आप व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप डाउनलोड करके व्हाट्सएप पर Incomming call और Outgoing call कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है। नीचे आर्टिकल में मैने सबसे अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया है। जिसके इस्तेमाल से आप whatsapp, Viber, Line, Emo, Skype, Telegram की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। यह ऐप ऑटोमैटिक आपके फोन में सभी कॉल की रिकॉर्डिंग करते है। इन सभी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ये सभी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
Whatsapp Call Recording Karne Wala App
1. App Call Recorder
व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए यह बहुत अच्छा एप्लीकेशन है। आप अपने फोन में App Call Recorder एप्लीकेशन को डाउनलोड करके व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह ऐप व्हाट्सएप की ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग करता है। आप जब कभी भी व्हाट्सएप पर किसी से बात करेंगे यह ऐप ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग करता है।
1- सबसे पहले आप अपने फोन में App Call Recorder एप्लीकेशन को download करे।
2- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और सभी पर्मिशन को allow करे।
3- सभी पर्मिशन देने के बाद इसे enable करना होगा।
4- ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग Enable करने के लिए ऐप में ऊपर लेफ्ट साइड डॉटस पर क्लिक करे।
5- फिर आप Enable ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ON करे।
6- इसके बाद आप जब कभी भी किसी से Whatsapp call करेंगे तो उस कॉल की रिकॉर्डिंग ऑटोमैटिक होती रहेगी।
7- Whatsapp call की recording देखने के लिए App को ओपन करे।
8- यहाँ आपको सभी Whatsapp call recording की लिस्ट दिखाई देगी।
2. automatic call recarder
WhatsApp कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन नंबर 2 पर आता है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको automatic call recarder एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे और सभी परमिशन को allow करे।
- आप जब भी व्हाट्सएप पर कॉल करे तब आप इस app को ओपन करके कॉल रिकार्ड स्टार्ट करे
- और जब आपकी बात खत्म हो जाये , तब आप इसे बंद कर दे
- इस तरह आप अपने मोबाइल में किसी भी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है।
3. Call Recorder Cube ACR
व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत अच्छा है। व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह बहुत अच्छा कॉल रिकॉर्डर ऐप है। यह किसी भी Incoming और outgoing call को record करने में आपकी मदद करता है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप whatsapp, Viber, Line, Emo, Skype, Telegram की कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। यह ऐप ऑटोमैटिक आपके फोन में सभी कॉल की रिकॉर्डिंग करता है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
4. Call Recorder for WhatsApp
इस ऐप से आप व्हाट्सएप की वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते है। व्हाट्सएप पर किसी भी कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एक बहुत ही सरल और कुशल ऐप है। यह ऐप रिकॉर्ड की गई फाइल को MP3, MP4, FLV और other file format में save करके रखता है। यह ऐप सभी Incoming और Outgoing Whatsapp call की रिकॉर्डिंग करता है। इस ऐप को खासकर व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए बनाया गया है। व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है।
5. Real Call Recorder
व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह बेहतरीन ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने फोन में व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है। व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह सबसे लोकप्रिय call recorder app में से एक है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप Whatsapp messenger, viber, Skype के कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। यह ऐप Incomming call और Outgoing call की recording करता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करना शुरू कर सकते है।
6. Messenger Call Recorder app
व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत अच्छा हैं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप व्हाट्सएप मैसेंजर की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो ये आपसे इसे enable करने को कहेगा। आप इसे ENABLE NOW पर क्लीक करके एक्टिव करे।
- इसके बाद यह ऐप ऑटोमैटिक आपके व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देगा।
- आप इसकी सेटिंग चेंज करने के लिए accessibility में Messenger Call Recorder app पर क्लीक करके कर सकते है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप के बारे में बताया है। यदि आप व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। और यह लेख आपको पसंद आई होगी।
Also Read:
Leave a Reply