Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye
हेलो दोस्तो, क्या आप भी जानना चाहते है Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। आज इस गाइड में हम आपको व्हाट्सएप पर फूल डीपी लगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं।
अक्सर व्हाट्सएप यूजर इंटरनेट पर सर्च करते रहते है whatsapp full dp kaise lagaye यदि आप भी उन्ही लोगो में से है और आप भी अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर फूल डीपी लगाना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
Whatsapp DP Kya Hota Hai?
व्हाट्सएप डीपी (WhatsApp DP) एक छवि होती है जो आपके व्हाट्सएप मैसेंजर अकाउंट पर प्रदर्शित होती है। यह आपके प्रोफाइल की छवि होती है जिसे आप अपने दोस्तों और संपर्कों के साथ साझा कर सकते हैं। व्हाट्सएप डीपी को आप अपने गैलरी से चुनकर अपलोड कर सकते हैं या आप व्हाट्सएप के इंटरफेस में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करके नई तस्वीर बना सकते हैं।
व्हाट्सएप डीपी को आप अपने व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर प्रबंधित कर सकते हैं। आप इसे बदल सकते हैं, नए चित्र अपलोड कर सकते हैं, उसे हटा सकते हैं या दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी छवि साझा कर सकते हैं।
व्हाट्सएप डीपी आपकी पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है और यह आपके संपर्कों को आपकी पहचान दिखाती है। लोग इसे अपने पसंदीदा फोटो, सेलफी, कोई कविता, कोई वचन, या किसी अन्य प्रकार की छवि के रूप में उपयोग करते हैं।
व्हाट्सएप पर डीपी कैसे बदलते है?
व्हाट्सएप पर फूल डीपी लगाने के लिए निम्नलिखित तरीका अनुसरण करें:
1. अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और अपने व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग इन करें।
2. व्हाट्सएप चैट सूची में शुरुआती पृष्ठ पर जाएं और वहां आपके नाम और छवि का विकल्प होगा। इसे टैप करें।
3. अब, आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल पेज पर पहुंच गए हैं। यहां, आपको अपनी वर्तमान डीपी छवि दिखाई देगी और नीचे “Edit” या “एडिट” का विकल्प होगा। इसे टैप करें।
4. अब आपके सामग्री चयन के लिए विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। आप अपनी फोन की गैलरी से एक फूल छवि का चयन कर सकते हैं। अगर आपके पास यह विकल्प नहीं है, तो आप “फोटो कैमरा” का उपयोग करके एक फोटो ले सकते हैं।
5. जब आप फूल छवि का चयन करेंगे, तो आपको क्रॉपिंग और एडिट करने का विकल्प मिलेगा। आप इसे अपनी पसंद के अनुसार संपादित कर सकते हैं। जब आप संपादन पूरा करें, तो “डोन” या “Save” बटन पर टैप करें।
6. आपकी नई फूल डीपी अब आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल पर प्रदर्शित होनी चाहिए। आप अपने संपर्कों के साथ इसे साझा कर सकते हैं और आप भी इसे बदल सकते हैं जबकि प्रोफाइल पेज पर वापस जाकर एडिट करने के लिए उपयोग करें।
WhatsApp Pe Full DP Kaise Lagaye (बिना ऐप के)
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फुल साइज की फोटो ओपन करे जिसे आप अपने व्हाट्सएप डीपी पर लगाना चाहते है।
- फोटो ओपन करने के बाद एडिट आइकन पर क्लिक करें।
- एडिट पर क्लिक करने के बाद फ्रेम आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद 1:1 फ्रेम को सिलेक्ट करके Done करे।
- अब आप इस फोटो को अपने व्हाट्सएप डीपी पर लगा सकता है।
Whatsapp Pe Full DP Kaise Lagaye (App से)
- सबसे पहले आप अपने फोन में Full Image DP ऐप को डाउनलोड करें।
- एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और जिस फोटो को व्हाट्सएप डीपी पर लगाना चाहते हो उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद फोटो को एडजस्ट करें और इसे डाउनलोड करें।
- अब SAVE IN GALLERY ऑप्शन पर क्लिक करके इस फोटो को आप फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप इस फोटो को अपने व्हाट्सएप पर फूल डीपी लगा सकते है।
WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye (Square Fit App Se)
व्हाट्सएप पर फूल डीपी लगाने के लिए Square Fit एक बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को एक बार सच में बदल कर व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को काफी अच्छी रेटिंग के साथ अच्छी डाउनलोडिंग भी प्राप्त हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में आप स्क्वायर फीट ऐप को डाउनलोड करें।
- एप डाउनलोड करने के बाद आप सभी परमिशन को Allow करें।
- अब आप जिस फोटो को अपने व्हाट्सएप डीपी पर लगाना चाहता है उसे अपने फोन गैलरी से सेलेक्ट करे।
- अब आप फोटो को स्क्वायर साइज में बदलें।
- फोटो का स्क्वायर साइज में बदलने के बाद इसे सेव करें और अपने गैलरी में डाउनलोड करें।
- अब आप व्हाट्सएप को ओपन करें और इस फोटो को अपने Dp पर सेट करे।
- इस तरह आप अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी आसानी से सेट कर सकते है।
आखिरी शब्द:
आज इस गाइड में हमने आपको व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने के कई सारे तरीको के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye. यदि आज यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:
- Whatsapp Me Language Change Kaise Kare
- Whatsapp Chat Mute Kaise Kare
- Whatsapp Me Theme Change Kaise Kare
- Whatsapp Par Group Delete Kaise Kare
- Whatsapp Me Two Step Verification Enable Kaise Kare
- Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare
- Bina Mobile Number Ke Whatsapp Kaise Chalaye
- Whatsapp Par Group Kaise Banaye
- Whatsapp Number Hide Kaise Kare
Leave a Reply